पिम्पल हटाये सिर्फ 1 दिन में एलोवेरा से मुहासे दूर करने का उपाय एलोवेरा में मौजूद soothing और anti-inflammatory properties भी मुंहासों से...
पिम्पल हटाये सिर्फ 1 दिन में
एलोवेरा से मुहासे दूर करने का उपाय
एलोवेरा में मौजूद soothing और anti-inflammatory properties भी मुंहासों से छुटकारा दिलाती हैं। मुंहासों से होने वाले scars को भी एलोवेरा जेल खत्म करता है।
एलोवेरा गेल बाजार में आसानी से मिल जाता है। इसे आप घर पर भी एलोवेरा की पत्ती को काटकर निकाल सकते हैं।
इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर रोज दो बार करें।
ये भी पढिये-
- पुरुषों के लिए बेहतरीन फेसपैक
- चेहरे को सुंदर और गोरा बनाने के घरेलु उपाय
- यह गोरा होने का घरेलू उपाय अभी तक किसी को नहीं पता है
टूथपेस्ट से पिम्पले करे दूर
हमारे रोजमर्रा की life में इस्तेमाल होने वाला भी मुंहासे दूर करने के लिए इस्तेमाल हो सकता है। टूथपेस्ट मुंहासों को swelling दूर करके उन्हें सुखा देता है।
1. रात को सोने से पहले थोडा सा टूथपेस्ट मुंहासों की बिन्दुयों पर लगा लें।
2. सुबह उठकर इसे गर्म पानी से साफ़ कर लें।
2. सुबह उठकर इसे गर्म पानी से साफ़ कर लें।
3. आपको दो-तीन दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा।
मुल्तानी मिट्टी से मुहासे दूर
मुल्तानी मिट्टी greasy और acne problam के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं क्योंकि यह skin से excess oil absorb करती है (skin को अत्यधिक सुखाये बिना) और pores को खोलती है।
1. मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और चन्दन के पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें सूखने के बाद इसे साफ़ पानी से धो दे.
COMMENTS