हर स्टूडेंट के स्मार्टफोन में ये 4 best educational apps जरुर होने चाहिए अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और अपने लिए कुछ काम के एप्प्स ढूंढ रहे ह...
हर स्टूडेंट के स्मार्टफोन में ये 4 best educational apps जरुर होने चाहिए
अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं और अपने लिए कुछ काम के एप्प्स ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं । अगर स्टूडेंट नहीं भी हैं तो कोई बात नहीं ये एप्प्स उन सभी के काम के हैं जो कुछ सीखना चाहतें हैं ।
इस एप्प के साथ आप कभी अपना असाइनमेंट करना नहीं भूलेंगे क्योकि ये एप्प इस तरह से बनाया गया है जो आपको बताता है कि टेस्ट आने वाले हैं और असाइनमेंट छूटे हुए हैं ।ये एप्प सबके बारे में जानकारी देता है । इस एप्प कि एक और खासियत है कि अगर आप कॉलेज में जाते हैं तो ये वहाँ अपने आप साइलेंट हो जाता है ।
Coursera: Online courses apps
ये एप्प छात्रों, अध्यापकों और सभी सीखने वाले लोगो को साथ में जोड़ती है । इस एप्प पर सारे कोर्सेज फ्री हैं और इसे कोई भी कर सकता है । इसमें सैकड़ो से भी ज़्यादा विश्वविद्यालय शामिल हैं जिसमे स्टैनफोर्ड और येल भी शामिल हैं ।
Evernote - stay organized
इस एप्प के साथ आप कुछ भी याद कर सकते हैं । ये आपको नोट्स लेने देता है और टाइम टेबल बनाने के लिए भी कहता है । इसके साथ ही आप अपनी आवाज़ से रिमाइंडर भी लगा सकते हैं ।
Best free educational apps for kids in hindi
Mint Apps
यूँ तो कॉलेज में पैसे बचने के हज़ारो तरीके हैं पर इस एप्प कि तो बात ही अलग है । ये बहुत बढ़िया बजट बनाने वाली एप्प है जो आपका काम काफी आसान कर देती है । इससे आप महीने का बजट बना सकते हैं और फिर आपको फालतू पैसे खर्च करने कि चिंता नहीं करनी पड़ेगी ।
TAGS: free learning apps#best educational apps for adults#free educational apps for kids
TAGS: free learning apps#best educational apps for adults#free educational apps for kids
COMMENTS