क्या आपका फोन हैंग होता है या फिर आपके फोन में वायरस है जिससे आपका फोन हैंग हो रहा है। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप अपने फोन...
क्या आपका फोन हैंग होता है या फिर आपके फोन में वायरस है जिससे आपका फोन हैंग हो रहा है। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स जिससे आप अपने फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं। हम आमतौर पर कहते हैं फोन हैंग तभी होते हैं जब आपके फोन की मेमोरी कम है लेकिन वह फोन भी हैंग हो रहे हैं जिनकी रैम 2GB से ऊपर है। अब हम आपको एक ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपका फोन कभी हैंग नहीं होगा।
अगर आपका फोन हैंग हो रहा है तो इस आसान टिप्स को जरूर अपनाएं
फोन हैंग क्यों होता है ज्यादातर फोन हैंग तभी होते हैं जब आपके फोन में ज्यादा अप्लीकेशन हो खासकर तो वह एप्लीकेशन जो फालतू है। इसके अलावा फोन हैंग तभी होता है जब आपके फोन की रैम 2GB से कम हो। या फिर इसके अलावा फोन में वायरस आ जाता है उसकी वजह से भी फोन हैंग होता है। और आखिर में अगर आप कोई भी एप्लीकेशन खोलते हैं उसको बिना कट किए अधूरा छोड़ देते हैं यानी कि चालू छोड़ देते हैं आपका फोन हैंग होने लग जाता है। लेकिन यह टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं इस टिप्स को आपको जरुर करना है। क्योंकि यह टिप्स बिल्कुल असली है और आपके फोन को सुरक्षित रखेगी। कृपया इस खबर को पूरा पढ़िए ताकि आपको अच्छी तरह जानकारी मिल सके।
ये भी पढिये -
हैंग होने से कैसे बचाएं फोन को आसानी से
पहली टिप्स:सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं उसके बाद डेवलपर ऑप्शन में जाएं। अगर आपकेेे फोन मेंं डेवलपर ऑप्शन नहीं है। तो फोन के अबाउट में जाएं। उसके बाद अपने फोन के Android वर्जन या फिर Bulid नंबर पर 7 बार क्लिक करें। इसके बाद डेवलपर ऑप्शन दिखाई देने लग जाएगा। इसके बाद डेवलपर ऑप्शन में जाएं नीचे जाते ही एनिमेशन नाम से 3 ऑप्शन आएंगे। उन तीनों को ऑफ कर दें। इसके बाद आपका फोन हैंग नहीं होगा।
Android hang problem
दूसरे टिप्स:अगर आपके फोन में फालतू की एप्लीकेशन है तो उनको हटा देना। क्योंकि लिए एप्लीकेशन आपके फोन को हैंग कर देती हैं। फिर भी अच्छे तरीके अपनाने के लिए आप Play Store में जाएं। सिक्योरिटी लिव नाम से एक एप्लीकेशन है उसे डाउनलोड कर ले। उसके बाद उसे चालू करके फोन को सेफ मोड पर डाल दें। उसके बाद आपका फोन हैंग नहींं होगा।
तीसरी टिप्स:तीसरी टिप्स यह है अगर आपका फोन हैंग हो रहा है। तो सबसे पहले अपने फोन में से जितनी भी फोटो हैं उनको हटा दें। अपने काम की फोटो रख सकते हैं लेकिन जो फालतू के एप्लीकेशन पर फालतू की फोटो है उन्हें हटा दें। हो सके तो एक बार मेमोरी कार्ड को फोन से अलग कर दें और उसके बाद फोन को रिपोर्ट कर दें इसके बाद फोन को चेक करें कि हैंग होता है या नहीं।
TAGS: Phone#smartphone#hang#hang problem android#phone hang guide
TAGS: Phone#smartphone#hang#hang problem android#phone hang guide
COMMENTS