पुरुषों के लिए फेसपैक कैसे बनाते है आइये जानते हैं पुरुषों की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए फेसपैक कैसे बनाते है 1. नीम की 20-25 पत्ति...
पुरुषों के लिए फेसपैक कैसे बनाते है
आइये जानते हैं पुरुषों की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए फेसपैक कैसे बनाते है
1. नीम की 20-25 पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें इसमें एक चम्मच दही मिक्स करके अच्छी तरह फेंट लें.
2. फिर इसको चहरे में लगा के हल्के हाथों से स्किन पर लगायें और 15 मिनट बाद धो लें. इसे हफ्ते में 3 बार यूज़ करें.
ये भी पढिये -
फेस पैक से होने वाले फायदे
1.इसमें मौजूद विटामिन और न्यूट्रीएंट्स स्किन सेल्स को हेल्दी बनाते हैं. इससे स्किन ग्लोइंग दिखने लगती हैं.
2.इस फेस पैक में मौजूद इन्ग्रीडीएंट्स स्किन को क्लीन करके ब्लैक हेड्स दूर करने में मदद करते हैं
3.यह फेस पैक स्किन के बैक्टीरिया खत्म करके पिम्पल्स जैसी प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करता हैं.
4.इस फेस पैक में एंटीसेप्टिक प्रोपर्टी होती हैं. इसे लगाने से चोट के निशान ठीक हो जाते हैं.
5.यह फेस पैक स्किन को हेल्दी और एनेर्जाइज बनाता हैं. इसे रेग्युलर लगाने से डार्क सर्किल भी दूर हो जाते हैं.
6.यह फेस पैक स्किन में नमी बनाएं रखता हैं. इससे ड्रायनेस और रिंकल्स की प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता हैं.
COMMENTS