बॉडीबिल्डिंग को आम तौर पर पुरुषो का ही खेल समझा जाता है | विशेषकर भारत में महिलाओं को बॉडी बिल्डिंग में उतनी तवज्जो नहीं दी जाती है | इन सब...
बॉडीबिल्डिंग को आम तौर पर पुरुषो का ही खेल समझा जाता है | विशेषकर भारत में महिलाओं को बॉडी बिल्डिंग में उतनी तवज्जो नहीं दी जाती है | इन सब के बावजूद बॉडी बिल्डिंग भारत में तेजी से बढ़ते हुए खेलों में से एक है | और इसी के साथ महिलाएँ भी बॉडी बिल्डिंग में अपना एक अलग मुकाम बना रही है | अब तक महिलाओं का एक छोटा सा तबका ही है जो इस फिल्ड में कुछ बदलाव लाने की कोशिश कर रहा है | और इस खेल में सम्मानजनक नाम कमाकर यह अभी तक समाज में चल रहे कुछ नियमो को तोड़ने में कामयाब भी रही है | इन प्रीमियर बॉडी बिल्डर ने भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी आपना नाम कमाया है.
भारत की टॉप 5 बॉडी बिल्डर Top 5 Indian Female Bodybuilder
याशमीन मानक
चंडीगढ़ की रहने वाली याशमीन मिस इंडिया डबल्स में श्रवण और मिस एशिया चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जितने वाली भारत की एकमात्र महिला है | बचपन में याशमीन एक दवाई के कारण काफी बीमार पड़ गई थी जिससे उनके बाल तेजी से झड़ने लगे और शरीर पर अजीब से निशान पड़ गए | जिनके कारण वह बदसूरत दिखने लगी | डॉक्टरों ने उन्हें व्यायाम करने की सलाह दी | याशमीन ने मसल्स बनाने के लिए बॉडी बिल्डिंग की तरफ रुख किया और आज के समय में यह हर लड़की के लिए एक प्रेरणा बन चुकी है |
श्वेता राठौड़
श्वेता राठौड़ भारत की पहली ऐसी महिला है जिन्होंने उज्बेकिस्तान में 49 वीं एशिया चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता था | श्वेता एक भारतीय महिला बॉडी बिल्डर मॉडल भी है इन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मैडल जीता था |
दीपिका चौधरी
केवल तीस वर्ष की दीपिका चौधरी मसल्स के मामले में अच्छे-अच्छो को पीछे छोड़ती है | दीपिका भारत की पहली ऐसी महिला है जिन्हे अमेरिका में इंटरनेशनल फिटनेस कॉम्पिटिशन में अवार्ड मिला है
ममोटा देवी युमनाम
वर्षीय ममोटा देवी युमनाम भारत की पहली और बहुत दिनों तक अकेली ऐसी महिला बनी रही जिसने किसी इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में मैडल जीता था |
किरण डेम्बला
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फिटनेस ट्रेनर पहले एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी रह चुकी है | और बाद में यह प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनिंग की दुनिया में आ गई जहां अन्य महिलाए कई बार आने से पहले सोचती है कि इसे अपना कैरियर बनाए की नहीं | वर्तमान में यह आगे होने वाली वर्ल्ड फिटनेस चैंपियनशिप के लिए कड़ी मेहनत कर रही है |
COMMENTS